Maharajganj

परसौना सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव पुलिस जांच में जुटी

 

महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस  शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है ।  शुक्रवार की सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले थे तभी परसौना सिवान में लोगो को एक संदिग्ध परिस्थितियों में शव दिखाई दिया जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।शव की पहचान शब्बीर निवासी चंदनपुर के रूप में हुई है जो पल्लेदारी का काम करता था।वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल